शिवपुरी। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक दिन के अल्प प्रवास पर शिवपुरी पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी नेताओं पर विकास में रोड़ा अटकाने के गंभीर आरोप लगाए. साथ ही अवैध उत्खनन पर बोलते हुए कहा कि इस पर अकुंश लगाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने नई योजना बना रही है. जो शिवपुरी सहित पूरे प्रदेश में रेत माफियाओं पर लगाम लगाएगी.
शिवपुरी पहुंचे राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, बीजेपी नेताओं पर लगाया विकास में रोड़े अटकाने का आरोप - शिवपुरी
शिवपुरी। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एक दिन के अल्प प्रवास पर शिवपुरी पहुंचे. अवैध खनन पर बोलते हुए कहा कि नई कानून के तहत शिवपुरी सहित पूरे प्रदेश में रेत माफियाओं पर लगाम लगाई जाएगी.
मीडिया बातचीत करते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा राजस्व विभाग के प्रकरण सालों लटके रहते थे, कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में लोक अदालतें लगाई. जिसमें दो से ज्यादा प्रकरणों में ढ़ेड हजार से प्रकरणों का निपटारा हुआ. यह देश में पहली बार हुआ है कि राजस्व की लोक अदालत लगी है. हमारी सरकार का उद्देश्य है कि आम आदमी परेशान ना हो. शिवपुरी के विकास पर बोलते हुए मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि सिंधिया जी क्षेत्र के विकास के लिए यहां पैसा लेकर आये लेकिन बीजेपी के मंत्री और विधायकों ने यहां का विकास नहीं होने दिया क्योंकि उनकों डर था कि कहीं इसका श्रेय ना ले जाएं.
उन्होंने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद भ्रष्टाचार का कोई भी मामला सामने आएगा तो मुझे किसी को भी सस्पेंड करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगेगा. इस दौरान गुना से सांसद सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा वे ईमानदारी से काम करते है. शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी जी के पास गए तो उन्होंने कहा कि एक पर्चे पर कभी मेडिकल कॉलेज नहीं बनते और आज शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है.