शिवपुरी। मध्य प्रदेश में 3 नवबर को विधानसभा उपचुनाव का मतदान होना है, जिसको लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा के बीएलओ पर लापरवाही बरतने को लेकर निलंबन की कार्रवाई की गई है. जिसमें एक बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दूसरे बीएलओ का निलंबन प्रस्ताव जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजा दिया गया है.
निर्वाचन कार्यों में लापरवाही करने पर बीएलओ निलंबित
शिवपुरी की करैरा विधानसभा के बीएलओ को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है. एक बीएलओ को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया है. तो वहीं दूसरे पर कार्रवाई लंबित है.
विधानसभा करैरा के रिटर्निंग ऑफिसर राजन बी नाडिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी को करैरा विधानसाभा को सनाई गांव के पोलिंग बीएलओ भूपत सिंह और करैरा नगर पंचायत क्षेत्र के ICDS कार्यालय के पोलिंग बीएलओ राजीव गुप्ता को निलंबित करने के लिए प्रतिवेदन भेजी है. जिस पर कार्रवाई करते हुए बीएलओ भूपत सिंह, शिक्षक प्राथमिक विद्यालय का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं बीएलओ राजीव गुप्ता पर निलंबन की कार्रवाई लंबित है.
करैरा विधानसभा रिटर्निंग ऑफीसर राजन बी नाडिया का कहना है कि, दोनों बीएलओ ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरती है. मतदाताओं को घर-घर वितरण की जाने वाली मतदाता पर्चियों को वितरित करने का काम नहीं किया है.