मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशा मुक्ति को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, नशा न करने की दी सलाह

शिवपुरी में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान शुरू किया

शिवपुरी में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान

By

Published : Sep 1, 2019, 11:18 AM IST

शिवपुरी। जिले में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस आए दिन जागरुकता कार्यक्रम चला रही है, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने एवं सड़क सुरक्षा पर लगातार जागरूक अभियान संचालित किए जा रहे हैं.

नशा मुक्ति को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान


कार्यक्रम में अवैध मादक पदार्थों के सेवन स्मैक, गांजा, अफीम जैसे पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में पुलिस प्रशासन द्वारा जन जन क़ो जागरूक किया गया एवं पुलिस प्रशासन के साथ नगर के ऑटो चालकों ने भी रैली निकालकर इस अभियान में अपनी भागीदारी दी.


पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा नशा मनुष्य के शारीरिक ,मानसिक और पारिवारिक स्थितियों पर बुरा प्रभाव डालता है, नशे का आदी व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है, और नशा न मिलने पर तड़पता है जिससे उसकी मृत्यु तक हो जाती है, इसके सेवन से व्यक्ति की मानसिक स्थिति बिगड़ जाती है जिसे रोकने के लिए और आने वाली नई पीढ़ी पर इसका प्रभाव न पड़े इसलिए इस अभियान को शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details