शिवपुरी। जिले की दिनारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आमघाट पुल के पास मंदिर के पीछे लगे अवैध गांजे के पौधों को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा चलाए जा रहे मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान में थाना प्रभारी दिनारा रिपुदमन सिंह राजाबत को सूचना प्राप्त हुई कि गुलाब बाबा निवासी कुर्रोल आमघाट पुल के पास शंकर जी मंदिर के पीछे अवैध रूप से काफी मात्रा में गांजे के पौधे लगाए गए हैं.
पुलिस ने 80 हजार का गांजा किया जब्त, एक आरोपी भी गिरफ्तार - मंदिर के पीछे लगा रखा था गांजा
जिले की दिनारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आमघाट पुल के पास मंदिर के पीछे लगे अवैध गांजे के पौधों को जब्त किया है.
मुखबिर की सूचना पुलिस अपने दल बल के साथ आमघाट के पास स्थित मंदिर पर पहुंचे और वहां पर गुलाब बाबा को तलाश कर जानकारी ली. इसके बाद मंदिर के पीछे जाकर देखा तो वहां पर गांजे जैसे दिखने वाले पेड़ लगे हुए थे, जिनको सूंघने और मसलने पर गांजे के पेड़ निकले, इसके बाद इन गांजे के पौधों को जब्त कर थाने लाया गया और इसका वजन करवाया गया.
पुलिस ने 1 क्विंटल 20 किलो गांजे का मौके से जब्त किया है साथ ही उसकी कीमत लगभग 80 हजार रूपए बताई जा रही है, आरोपी गुलाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है.