शिवपुरी। जिले की बैराड़ थाना पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी की एक बाइक जब्त की है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक सस्ते दाम में बेचने की फिराक में बैराड़ बस स्टैंड पर घूम रहा है. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की एक बाइक बरामद की है. आरोपी से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पता लगाया जा रहा है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, चोरी की बाइक जब्त
शिवपुरी जिले की बैराड़ थाना पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से बाइक बरामद कर ली गई है. वहीं अन्य चोरी को लेकर भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बैराड़ थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की बाइक सस्ते दाम में बेचने की फिराक में बैराड़ बस स्टैंड पर घूम रहा है. सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ा और बाइक के संबंध में पूछताछ की जो कि चोरी की निकली.
आरोपी ने अपना नाम उस्मान पुत्र सुनुआ उर्फ सोने खां निवासी मोहना जिला ग्वालियर बताया है. आरोपी ने बैराड़ की गायत्री कॉलोनी से चोरी की थी. जिसकी रिपोर्ट फरियादी अनुज पुत्र हरीश बालोठिया ने बैराड़ थाने में दर्ज कराई थी. आरोपी को पकड़ने में प्रधान आरक्षक विजय चतुर्वेदी, संजीव कुमार सुमित सेंगर, प्रेम सिंह रामअवतार मीणा की सराहनीय भूमिका रही.