मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेल से फरार कैदी को पुलिस ने दबोचा, मुख्य प्रहरी और प्रहरी निलंबित - पॉक्सो एक्ट

पोहरी सब जेल से फरार हुए कैदी को पुलिस ने उसके घर से दबोच लिया है.

Pohri Sub Jail
पोहरी सब जेल

By

Published : Apr 12, 2021, 11:56 AM IST

शिवपुरी। पोहरी सब जेल की दीवार फांदकर फरार हुए कैदी को जेल प्रहरी और पुलिस टीम ने 12 घंटे के अंदर दबोच लिया. आरोपी को एक बार फिर से जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

कैदी हेमंत रावत

पोहरी सब जेल में दुष्कर्म, किडनैपिंग और पॉक्सो एक्ट के आरोप में बंद विचाराधीन कैदी हेमंत रावत बेरजा थाना क्षेत्र का निवासी है, जो सोमवार सुबह जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया था. कैदी के जेल से फरार होने की घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. पुलिस और जेल प्रहरियों की कई टीमें फरार कैदी की तलाश में जुट गई थी. जेल से फरार होने के बाद सोमवार की रात जैसे ही हेमंत रावत अपने घर बेरजा पहुंचा, तो जेल प्रहरियों ने उसे दबोचा लिया. इसके बाद हेमंत को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जहां वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

फरार कैदी को पुलिस ने दबोचा

सतना सेंट्रल जेल में डिप्टी जेलर और कैदियों ने कर्मचारी के साथ की मारपीट

मुख्य प्रहरी और जेल प्रहरी निलंबित
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम जेपी गुप्ता ने लापरवाही के चलते मुख्य प्रहरी मौरूलाल आदिवासी और प्रहरी विनय सिंह को निलंबित कर दिया. दोनों निलंबित जेल कर्मचारियों का मुख्यालय जिला जेल श्योपुर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details