शिवपुरी। पाेहरी तहसील के छर्च क्षेत्र में कूनो नदी उफान पर आ गई है. मेहलोनी और जीगनी के बीच पुल से 5 फीट ऊपर पानी बहने से इस क्षेत्र के 1 दर्जन गांवों का संपर्क 12 घंटे तक टूटा रहा. जिले में गुरूवार रात हुई तेज बारिश के चलते नदी-नाले सब उफान पर हैं.
उफान पर कूनो, पुल से 5 फीट ऊपर पानी बहने से कई गांवों का संपर्क टूटा - shivpuri rain
शिवपुरी में कूनो नदी उफान पर है. पुल से 5 फीट ऊपर पानी बहने से कई गांवों का संपर्क 12 घंटे टूटा रहा. यहां सुबह 6 बजे पुल से 5 फीट ऊपर पानी बहने लगा है. शाम 6 बजे बहाव कम हुआ और पानी पुल से नीचे उतरा.
यहां सुबह 6 बजे पुल से 5 फीट ऊपर पानी बहने लगा. शाम 6 बजे बहाव कम हुआ और पानी पुल से नीचे उतरा. इस दौरान टुकड़ी, भवेड़, श्यामपुर, भरतपुर, गांजेट, पारा आदि सहित करीब 1 दर्जन गांवों का छर्च से सीधा संपर्क 12 घंटे टूटा रहा.
पुल डूबने से छर्च थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा ने पहुंचकर पुल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया था. इस संबंध में पोहरी अनुभाग के छर्च थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि गुरूवार रात हुई तेज बारिश से कूनो नदी उफान पर आ गई, जिस कारण पुल के ऊपर 5 फीट तक पानी बहने लगा आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 6 बजे से ही मेहलोनी और जीगनी के बीच पुल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.