मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: ओबीसी महासभा ने अपनी मांगों को लेकर CM के नाम सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में ओबीसी महासभा ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ओबीसी महासभा ने मुख्यमंत्री से 13 सूत्रीय मांग रखी है.

OBC Mahasabha submits memo to CM
ओबीसी महासभा CM के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 17, 2020, 6:05 PM IST

शिवपुरी। जिले की कोलारस तहसील में गुरुवार को ओबीसी महासभा ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ओबीसी महासभा ने ज्ञापन सौंपकर सभी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है.

ओबीसी महासभा की मांग है कि ओबीसी जातिगत जनगणना कराकर फार्म में ओबीसी काॅलम छोड़े जाए, मंडल आयोग कि अनुशंसा को पूरी तरह लागू कराने और ओबीसी के लिए संख्या के अनुपात में विधानसभाओं और लोकसभाओं में सीटों में 353 सीटें आरक्षित की जाए. समस्त शासकीय अशासकीय क्षेत्रों में 54 प्रतिनिधित्व आरक्षण लागू किया जाए.

ओबीसी महासभा ने मांग की है कि महासभा पदाधिकारियों पर किए गए आंदोलनों के दौरान 188 के मामलों को वापस लिया जाए, प्रदेश में ओबीसी वंचित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासकीय नौकरियों में रोकने के लिए साजिशन एकल पद भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए. प्रदेश में शासकीय नौकरियों में ओबीसी वर्ग के रिक्त पदों को अविलंब विशेष भर्ती कर भरा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details