शिवपुरी। शिवपुरी-कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण के बचाव और नियंत्रण के लिए जिला चिकित्सालय शिवपुरी में सुचारू व्यवस्था और नियंत्रण के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्काल प्रभाव से ड्यूटी लगाई है. अधिकारियों को हेल्प डेस्क, ऑक्सीजन प्लांट, ऑक्सीजन सप्लाई, कोविड सेंटर और आईसीयू में विद्युत आपूर्ति और कंट्रोल रूम की व्यवस्था देखनी होगी. व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच.पी.वर्मा संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी रहेंगे.
- कंट्रोल रूम में होगी सीसीटीवी स्क्रीन
टीम कंट्रोल रूम की पहचान लिए बाहर फ्लेक्स लगाया जाएगा. कंट्रोल रूम में अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक व्यवस्था के लिए टेबल और कुर्सी रहेगी. कोविड.19 से बचाव की सामग्री रखी जाएगी. कंट्रोल रूम में सीसीटीवी स्क्रीन रहेगी. जिसमें ऑक्सीजन प्लांट के गेट, ऑक्सीजन सिलेण्डर की तरफ और मुख्य गेट पर कैमरा लगाया जाएगा. कंट्रोल रूम में बीएसएनएल का लैंडलाईन फोन लगाया जाएगा. कंट्रोल रूम में रजिस्टर रखा जाएगा.