शिवपुरी।कोरोना संक्रमण महामारी के बीच बार-बार शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को शिकायत मिल रही थी कि कई एंबुलेंस संचालक मरीजों को लाने ले जाने के लिए मनमाना किराया वसूली रहे हैं और एंबुलेंस संचालक कोविड-19 के मरीजों से अतिरिक्त किराया लेते है. एंबुलेंस संचालकों की इस मनमानी के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक संदेश जारी करते हुए कहा कि कोई भी एंंबुलेंस चालक लोगों से निर्धारित तय राशि से अधिक की वसूली न करें. यदि कोई एंबुलेंस चालक-संचालक ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अब एंबुलेंस संचालक नहीं वसूल पाएंगे मनमाना किराया, रेट तय - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात कार्यालय परिसर में यातायात प्रभारी रणवीर यादव, टीआई कोतवाली बादाब सिंह यादव ने एंबुलेंस यूनियन के साथ बैठक की और एंबुलेंस से मरीजों को लाने ले जाने के लिए राशि तय की गई. इस बैठक में लोकल के किसी भी हॉस्पिटल ले जाने के 500 रुपए और मेडिकल कॉलेज ले जाने के 1000 रुपए किराया सुनिश्चित किया गया.
सरकार ने स्वदेशी की जगह विदेशी वैक्सीन का दिया ऑर्डर, खरीदे 45 लाख डोज
- पुलिस अधीक्षक ने तय किए रेट
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात कार्यालय परिसर में यातायात प्रभारी रणवीर यादव, टीआई कोतवाली बादाब सिंह यादव ने एंबुलेंस यूनियन के साथ बैठक की और एंबुलेंस से मरीजों को लाने ले जाने के लिए राशि तय की गई. इस बैठक में लोकल के किसी भी हॉस्पिटल ले जाने के 500 रुपए और मेडिकल कॉलेज ले जाने के 1000 रुपए किराया सुनिश्चित किया गया. जिला प्रशासन शिवपूरी के निर्णय के बाद जिले के लोगों के अब इस प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा.