शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने तीन सीएचओ और एक सीएचसी को अपने कार्य पर उपस्थित न होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिला चिकित्सालय में कोरोना महामारी को मद्देनजर ये अधिकारी नियुक्त किए गए थे. इसके साथ ही संबंधितों को दो दिन में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
जिला चिकित्सालय में अनुपस्थित तीन सीएचओ और सीएचसी को नोटिस जारी
जिला चिकित्सालय में अपने कार्य पर उपस्थित न होने के तीन सीएचओ और एक सीएचसी को नोटिस जारी किया गया है.
इन अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस
दरअसल, कोविड महामारी के चलते सीएचओ नरवर डाॅ.राघवेन्द्र सिंह, सीएचओ खनियाधाना डाॅ.रितु राठौर, सीएचओ नरवर डाॅ.राकेश कुमार मौर्य की नियुक्ति हुई थी. इसके अलावा सीएचसी रन्नौद डाॅ.बृजमोहन सोनी को भी नियुक्त किया था. ये सभी अधिकारी जिला चिकित्सालय में कोरोना महामारी के मद्देनजर नियुक्त किए गए थे, लेकिन कार्य पर उपस्थित न होने के कारण संबंधित के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने पत्र प्राप्ति के 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैंं, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी.