शिवपुरी।कोलारस गोरा टीला सिंध नदी के रपटे के टापू पर डायमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के लगभग 46 मजदूर फंस गए थे, मौके पर प्रशासन अमले के साथ एनडीआरफ की भी टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू किया, सभी को सुरक्षित निकाला गया.
NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू तीन महीने से फंसे थे मजदूरी
मजदूरों ने बताया कि गोरा टीला रोड पर सड़क का निर्माण चल रहा है, वो तीन महीनों से यहां काम कर रहे हैं, अचानक क्षेत्र में हुई बारिश के कारण तीन दिनों से गोरा टीला के रपटे के उपर से पानी बह रहा था. जिस वजह से मजदूर नहीं निकल पाए.
चंबल नदी का 'रौद्र' रूप: 89 गांव बाढ़ प्रभावित, ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रही सरकारी मदद, ईटीवी भारत पर जानें ग्राउंड रिपोर्ट
NDRF की टीम ने 46 मजदूरों का किया रेस्क्यू
मजदूरों ने बताया कि उनके घर से भी फोन आ रहे थे, घर वाले न्यूज़ चैनलों पर देखकर घबड़ा रहे थे, फोन लगाकर पूछ रहे थे कि शिवपुरी जिले में टीवी पर दिखाया जा रहा है कि काफी बाढ़ आ रही है, आप सब लोग सुरक्षित हैं कि नहीं हम सभी लोग अपने घर वालों से वीडियो कॉलिंग करके उनसे बात करते थे, उनको बताते थे कि हम सभी लोग सुरक्षित हैं.