शिवपुरी।मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में लगातार जोरदार बारिश हो रही है. शिवपुरी जिले में हुई तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिले में नदी-नाले उफान पर हैं, बारिश का पानी गलियों, सड़कों और मकानों में भर गया है. निचली बस्तियों का हाल और भी बुरा हो गया है. बारिश की तबाही का आलम ये है कि चार पहिया वाहन शहर के उफान मारते नालों और जल भराव की चपेट में आ गए हैं. पानी घरों के अंदर तो पहुंच ही रहा है, साथ ही ये पानी मगरमच्छों को भी बस्तियों में पहुंचा रहा है. (Heavy Rain in Shivpuri)
तीन कॉलोनी में घुसे मगरमच्छ: शिवपुरी के पुराने बस स्टैंड के पास बस्ती में रविवार सुबह एक ऐसा नजारा देखने को मिला जहां, एक बस्ती की गली में पानी में तैरता हुआ मगरमच्छ पहुंच गया. मगरमच्छ को गली में देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. डर कर सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए. एक कॉलोनी में 12 फीट का मगरमच्छ देखने को मिला. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और उसके बाद वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और उसका रेस्क्यू किया गया. वन विभाग का कहना है कि शिवपुरी में 3 अलग-अलग जगह मगरमच्छ नाले से निकलकर कॉलोनियों में घुसे हैं. नेशनल पार्क की टीम ने एक जगह से एक मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया है.