मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भरभरा कर गिरी पानी की टंकी, नाबालिग घायल - पानी की टंकी

पांच दिन पहले बनाई गई टंकी पानी भरते ही गिर गई, जिसकी चपेट में 15 साल का नाबालिग आ गया.

minor-injured-due-to-water-tank-collapsed
भरभरा कर गिरी पानी की टंकी

By

Published : May 1, 2021, 9:48 AM IST

शिवपुरी। पोहरी जनपद की उपसिल ग्राम पंचायत में स्थित पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई. इस पानी की टंकी के नीचे दबने से 15 साल का नाबालिग घायल हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत घायल को मलबे से बाहर निकाला. इसके बाद प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, उपसिल ग्राम पंचायत द्वारा पांच दिन पहले बनाई गई टंकी पानी भरते ही गिर गई. घटना के समय टंकी के पास 15 साल का गौरव गुर्जर पानी भरने के लिए खड़ा था. अचानक पानी की टंकी भरभरा कर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से गौरव घायल हो गया, जिसे पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज दिया गया. इसके बाद शिवपुरी अस्पताल रेफर कर दिया गया.


लोडिंग वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार घायल


गुणवत्ताहीन टंकी का किया गया निर्माण
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच-सचिव द्वारा इस पानी की टंकी का पांच दिन पहले निर्माण कराया गया था. उक्त निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती गई थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details