मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं लगानें पर वालों पर की जाए कार्रवाई, मंत्री यशोधरा राजे ने अधिकारियों को दिए निर्देश

शिवपुरी पहुंचीं मंत्री यशोधरा राजे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. पढ़िए पूरी खबर..

मास्क न लगाने वालों पर मंत्री ने कार्रवाई के दिये निर्देश
मास्क न लगाने वालों पर मंत्री ने कार्रवाई के दिये निर्देश

By

Published : Aug 27, 2020, 4:18 PM IST

शिवपुरी। मंत्री यशोधरा राजे ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं. जो भी बिना मास्क के दिखता है उसके खिलाफ कार्रवाई करें और लोगों को समझाइश दें.

मंत्री यशोधरा राजे ने नगर के भ्रमण के दौरान ऐसे लोगों को देखा जिन्होंने मास्क नहीं लगाए थे. जिसके बाद उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दे दिए हैं. कोरोना से बचाव के लिए सभी से अपील करते हुए कहा मंत्री यशोधरा राजे ने कहा कि मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि लोगों को पहले मास्क उपलब्ध कराए जाएं, जिससे उन्हें चालान का सामाना न करना पड़े, मास्क दिए जाने के बावजूद लोग उसका उपयोग न करें और बिना मास्क के दिखाई दें तो चालान किया जाए. साथ ही शहर में प्रवेश करने वाले गुना और ग्वालियर नाके पर चैकिंग पाइंट लगाने के निर्देश भी दिए हैं.

इसके बाद एसपी राजेश चंदेल ने तत्काल प्रभाव से शहर के प्रवेश द्वारों पर चेकिंग पाइंट लगाने के निर्देश दे दिए हैं. जिसके बाद यहां आने-जाने वालों की चेकिंग की जाएगी. साथ ही कोलारस के एसडीओपी अमरनाथ वर्मा को शिवपुरी एसडीओपी का चार्ज दे दिया है, जबकि कोलारस की कमान एक महिला अधिकारी को सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details