मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, प्रशासन को दी चेतावनी

युवाओं एवं समाजसेवियों ने अवैध स्मैक बिक्री के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मामले में दोषियों के खिालफ कार्रवाई की मांग की.

नशे के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, प्रशासन को दी चेतावनी

By

Published : Aug 7, 2019, 10:23 PM IST

शिवपुरी । पिछोर में युवा और समाजसेवियों ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. समाजसेवी गोविंदा शर्मा ने बताया कि पिछोर में गली-गली चौराहों पर स्मैक बिक रही है, जिससे युवा नशे के आदी बन रहे हैं.

नशे के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, प्रशासन को दी चेतावनी

गोविंदा शर्मा ने आरोप लगाया है कि मामले की शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने नशे के कारोबार में कुछ पुलिस वालों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.

समाजसेवियों स्मैक को पूरी तरह से बैन करने के साथ उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. समाजसेवियों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन वक्त रहते मामले में कार्रवाई नहीं करता तो शहर के युवा सड़कों पर उतरकर स्मैक बंद कराने के लिए मजबूर हो जायेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details