शिवपुरी। 2018-2019 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को अभी तक लैपटॉप की राशि नहीं मिली है, इसको लेकर शिवपुरी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है और भांजों ने मामा से निवेदन किया है कि उनकी लैपटॉप की राशि बैंक खातों में डलवाई जाए. मामा के भांजों का कहना है कि हमारे साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है. जिन छात्र-छात्राओं की 70 फीसदी अंक आए हैं, उनको लैपटॉप देने की बात पूर्व सीएम कमलनाथ ने कही थी फिर इसके बाद कमलनाथ ने बजट का हवाला दे दिया.
लैपटॉप राशि देने के संबंध में दिया कलेक्टर को ज्ञापन - शिवपुरी पुलिस
2018-2019 में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को अभी तक लैपटॉप की राशि नहीं मिली है, इसको लेकर शिवपुरी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.
छात्रों ने ज्ञापन में लिखा है' जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विपक्ष में थे तो मुख्यमंत्री का दावा था कि अगर बीजेपी की सरकार होती तो 70 फीसदी अंक वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप बांटे जाते, लेकिन जबसे शिवराज सरकार आई है उन्होंने इस बात पर से शायद ध्यान ही हटा लिया है. हम मामा के लाडले भांजे मामा का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं और कोरोना काल में हम अपनी पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में निवेदन है कि मेधावी छात्रों को लैपटॉप देने की कृपा करें. जिससे हमारे घर पर पढ़ाई हो सके और डिजिटल इंडिया का जो उद्देश्य है वह पूरा हो सके.' सभी छात्र छात्राओं ने शिवपुरी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.