मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- एक तरफ कामदार तो दूसरी तरफ नामदार - loksabha election 2019

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि मोदी यहां आए थे और विकास के वादे कर के गए थे लेकिन यहां कुछ नहीं हुआ. साथ ही कांग्रेस द्वारा किये गए विकास का बखान किया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Apr 20, 2019, 11:31 PM IST

शिवपुरी। गुना से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि एक तरफ कामदार हैं तो एक तरफ नामदार. 5 साल पहले मोदी यहां आए थे और पानी देने का वादा किया था लेकिन उनकी सरकार ने कुछ नहीं किया.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सरकार के प्रदेश में आ जाने से शिवपुरी में हुए विकास कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि शिवपुरी की आवाम को यह वादा किया गया था कि जब प्रदेश में सरकार आ जाएगी तो 6 माह के अंदर शिवपुरी की जनता को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी और 4 माह के अंदर पानी मणिखेड़ा डैम से नगर के ओवरहेड टैंक तक पहुंच चुका है. कुछ दिनों में पानी घर-घर तक पहुंच जाएगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया


सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के लिए उनसे कहा गया था कि कागज के टुकड़ों पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति नहीं होती. उन्होंने कहा आज वे मोदी को शिवपुरी बुलाना चाहता है और दिखाना चाहता है कि कैसे एक कागज के टुकड़े पर मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति होती है और कैसे मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में बनकर तैयार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details