मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीएसपी प्रत्याशी का बीजेपी पर हमला, एयर स्ट्राइक का फायदा लेना चाहते है पीएम मोदी - कांग्रेस प्रत्याशी

गुना लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत ने बीजेपी पर एयर स्ट्राइक का फायदा लेने का आरोप लगाया है. जबकि उन्होंने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा. बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि सिंधिया ने केवल क्षेत्र में लोकार्पण किए हैं.

बीएसपी प्रत्याशी ने बीजेपी पर साधा निशाना।

By

Published : Apr 15, 2019, 9:36 PM IST

गुना। गुना शिवपुरी संसदीय सीट से बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आतंकवादियों पर की गई एयर स्ट्राइक का फायदा लेने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि सिंधिया ने क्षेत्र में लोकार्पण कराने के अलावा कोई काम नहीं किया है.

बीएसपी प्रत्याशी ने बीजेपी पर साधा निशाना।

बीएसपी प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि आतंकवादियों पर एयर स्ट्राइक सेना किया है बीजेपी ने नहीं. इसलिए बीजेपी को इस मुद्दे का चुनाव में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसदीय क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है. वे केवल जिले में लोकार्पण तक ही सीमित रहे हैं.

बीएसपी प्रत्याशी ने कहा कि सिंधिया वर्षों से क्षेत्र के सांसद है लेकिन उन्होंने यहां कोई काम नहीं किया है. शिवपुरी में सांसद सिंधिया ने जिस मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया है. उसका निर्माण सांसद रहते हुए वे बहुत पहले करा सकते थे. लोकेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आते ही कामों लोकार्पण करके केवल फायदा लेना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details