शिवपुरी :बैराड़ थाना क्षेत्र के बेरजा गांव से शनिवार को अपहृत नाबालिग लड़की को बैराड़ पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण के आरोपी लड़के को भी गिरफ्तार किया है. बैराड़ थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को बैराड़ थाना क्षेत्र के गांव बेरजा निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अचानक अपने घर से गायब हो गई थी. लड़की के साथ गांव का ही हेमंत रावत भी गायब था. इस मामले की शिकायत नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस थाना बैराड में की, जहां बैराड पुलिस ने मामले में आरोपी हेमंत रावत के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी थी.
अपहृत नाबालिग लड़की जोधपुर से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के बेरजा गांव से शनिवार को अपहृत नाबालिग लड़की को राजस्थान के जोधपुर से पुलिस ने बरामद कर लिया है.
मोबाइल लोकेशन से खुलासा
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन पता की तो वह जोधपुर आई. जिसके बाद बैराड पुलिस टीम जोधपुर रवाना हुई. मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी और अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने नाबालिग लड़की के बयान लिए तो सामने आया कि आरोपी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जिस पर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण के साथ साथ रेप और पॉस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है.