मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, 2 घायल, दो की हालत गंभीर - अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार

एक तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पलटने की घटना सामने आई है. इस हादसे में कार के अंदर बैठे 4 लोगों को गंभीर चोटे आई हैं, जिनका अभी इलाज चल रहा है.

car-accident
कार हादसा

By

Published : Jun 8, 2021, 11:14 AM IST

शिवपुरी। बैराड़ से पोहरी की ओर आ रही कार पेट्रोल पंप के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार के अंदर बैठे लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार काफी रफ्तार से आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के पास गड्डे में पलट गई. कार के अंदर 4 लोग सवार थे. हादसे के बाद कार से बाहर निकाल कर सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैराड़ में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए परिजन ग्वालियर ले गए.

ट्रेन हादसे के बाद महिला-पुरुष के शव के ऊपर से गुजरी ट्रेन, वीडियो वायरल

रात में कार से घूमने निकले थे चारों दोस्त
जानकारी के अनुसार, बैराड़ निवासी राजा ठाकुर सोमवार की रात करीब 11 बजे कार से अपने दोस्तों के साथ घुमने निकला था, तभी पचीपुरा गांव पर पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गई. इस हादसे में चारों दोस्त घायल हो गए, जबकि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. इस हादसे में राजा के दोस्त अमन चौहान,आकाश गुप्ता और अरविंद शर्मा को भी काफी चोट आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details