मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी, नकली के शक में लाखों का माल किया जब्त

शिवपुरी में मसाला बनाने वाली एक फैक्ट्री से लाखों रुपए के मसाले जब्त किए गए हैं, जिसमें हरे रंग का केमिकल पाऊडर मिला है. जिसे धनिया पाऊडर में मिलाए जाने का अंदेशा जताया गया है.

By

Published : Aug 12, 2019, 6:35 PM IST

मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी

शिवपुरी। प्रदेश सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. खाद्य विभाग की टीम प्रदेश भर में छापामार कार्रवाई कर रही है. शिवपुरी में मसाला बनाने वाली एक फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा. जहां से लाखों रुपए का नकली माल बरामद किया है.

मसाला फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने की छापेमारी

मसाला फैक्ट्री के मालिक का नाम अशोक कुमार जैन बताया जा रहा है. खाद्य विभाग की टीम ने व्यापारी के यहां से कई नमूने कलेक्ट किए हैं. जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. मसाला बनाने की फैक्ट्री में संदिग्ध हरे रंग का पाउडर मिला है, जिसका धनिया में मिलावट करने के लिए उपयोग किया जा सकता है.

पूरे ग्वालियर-चंबल अंचल में मिलावट खोरी का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. जिसके चलते यहां खाद्य विभाग की टीम लगातार सक्रिय है. इससे पहले भी डेयरी उदपादों में भी बड़े पैमाने पर मिलावट किए जाने का मामला सामने आ चुका है. जिसके बाद से लगातार प्रशासन सक्रिय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details