शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अमरौदी गांव के पास पोहरी मोहना रोड पर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे, एक टैंकर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार महिला पटवारी को रौंदा दिया. हादसे में महिला पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.
तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी सवार महिला पटवारी को रौंदा, मौके पर मौत, चालक गिरफ्तार - Woman patwari died in road accident
बैराड़ थाना क्षेत्र के अमरौदी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेजी से आ रहे टैंकर ने स्कूटी सवार महिला पटवारी को रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बैराड़ तहसील में पदस्थ महिला पटवारी रितु अग्रवाल पुत्री मदन अग्रवाल निवासी कटरा मोहल्ला पोहरी उम्र 22 साल बैराड़ तहसील ड्यूटी करने पोहरी से आ रही थी तभी अमरौदी गांव के पास पोहरी मोहना रोड पर सामने से तेज गति से आ रहे गैस टैंकर ने महिला की स्कूटी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मामले की जानकारी महिला के परिजनों को दी गई. जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे.
महिला पटवारी के शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है.