शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ग्राम सिरसौद में सोमवार को किसानों ने गले में फांसी का फंदा डालकर विरोध प्रदर्शन किया. कम बारिश के चलते किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. खराब फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
शिवपुरी में किसानों का अनोखा प्रदर्शन, फांसी का फंदा डालकर बर्बाद फसलों का मांगा मुआवजा - Farmers protest in shivpuri
शिवपुरी में कम बारिश के चलते ज्यादातर फसलें बर्बाद हो गईं हैं. ऐसे में सिरसौद गांव के किसानों ने गले में फंदा डालकर अनोखा प्रदर्शन किया. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा.
किसानों का कहना है कि फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. वहीं कर्ज भी हो गया है. अभी तक फसल का सर्वे भी शुरू नहीं कराया गया है. किसानों पर आर्थिक संकट आ गया है. ऐसे हालात में फांसी लगाकर मरना ही एक विकल्प है. वहीं एक किसान ने बताया कि बारिश की कमी के चलते फसल खराब हो चुकी है. अगली फसल के लिए खेत में खड़ी खराब फसल को टैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे हैं.
कृषि विभाग के आला अधिकारी का कहना है कि कोई फसलें बर्बाद नहीं हुई है. जब मुआवजे को लेकर पूछा गया तो किसानों को बीमा राशि मिलने का कहकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी फसल पर ट्रैक्टर चला रहे हैं, वह थोड़ा सब्र रखें.