मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरीः बिजली विभाग की लापरवाही से गई प्राइवेट कर्मचारी की जान - शिवपुरी न्यूज़

शिवपुरी जिले में भौंती थाना क्षेत्र के पिपारा में विद्युत विभाग की लापरवाही से खंबे पर कार्य कर रहे एक विद्युतकर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.

Shivpuri
Shivpuri

By

Published : Sep 26, 2020, 1:28 AM IST

शिवपुरी। भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम पिपारा में विद्युत विभाग की लापरवाही से खंबे पर कार्य कर रहे एक विद्युतकर्मी की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई.प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुरेंद्र विश्वकर्मा उम्र 30 साल निवासी संकट मोचन कालोनी, पिछोर का निवासी हैं जो भौंती विद्युत सबस्टेशन पर प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम करता था, कल दोपहर जब लाइनमैन के कहने पर सुरेंद्र खम्बे पर चढ़ कर 11 केबी पर कार्य कर रहा था तभी अचानक लाइट चालू होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन फानन में भौंती सुपरबाइजर द्वारा इलाज के लिए झांसी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान कल शाम उसकी मौत हो गई.

इस घटना के बाद से ही पिछोर विद्युत विभाग के कई बड़े आला अधिकारियों ने अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिए व कई अधिकारियों ने फोन रिसीव तक नही किया.
फिलहाल इस मामले में भौंती पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच करने की बात कही तो वही अस्थायी रूप से काम कर रहे कर्मचारियों में इस घटना के बाद विद्युत कर्मचारियो मेंं रोष व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details