शिवपुरी।माधव नेशनल पार्क की सीमा पर स्थित एक पेड़ पर गल्ला व्यापारी की लाश लटकी मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह पेड़ पर लाश लटकी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा. पुलिस के मुताबिक मृतक लक्ष्मण धाकड़ बीती शाम 4 बजे ग्राम मोहरा से शिवपुरी के लिए निकला था, लेकिन बाद में मोबाइल की लोकेशन मिलना बंद हो गई थी.
पेड़ पर लटकी मिली गल्ला व्यापारी की लाश - शिवपुरी माधव नेशनल पार्क
शिवपुरी में एक गल्ला व्यापारी की लाश पेड़ पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों पर मुख्य सड़क पर जाम लगाकर आरोपी को पकड़ने की मांग की.
मौत पर हंगामा
जिसकी लाश सुबह कुछ लोगों ने जब शिवपुरी झांसी रोड के किनारे बाइक खड़ी देखी. तो कुछ लोगों ने मृतक की तलाश शुरु की तभी उसकी लाश पेड़ पर लटकी थी. वहीं परिजनों ने इसे हत्या करार देते हुए घटनास्थल पर जाम लगा दिया, जिसके बाद अस्पताल चौराहे पर शव रखकर हंगामा किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.