मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सायबर ठग निकालते रहे पैसे, सब जानकर भी मूकदर्शक बना रहा खाताधारक, जानें वजह

शिवपुरी जिले के कोलारस में टोल प्लाजा कर्मचारी के साथ 1 लाख 4 हजार 600 रुपए की ठगी हुई. संभवाना जताई जा रही है कि ठगों ने ATM कार्ड क्लोन कर वारदात को अंजाम दिया होगा.

cyber fraudster clones atm card withdraws cash in shivpuri
सायबर ठग ने खाते से निकाले पैसे

By

Published : Dec 2, 2021, 7:46 PM IST

शिवपुरी (Shivpuri Latest News)।कोलारस के पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर काम करने वाले एक कर्मचारी हरज्ञान जाटव के साथ ठगी का मामला सामने आया है. फरियादी के बैंक एकाउंट के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर सायबर ठगों ने खाते से 1 लाख 4 हजार 600 रुपए निकाल लिए. खास बात यह है कि ठग जब इस वारदात को अंजाम दे रहे थे, तब खाताधारक को भी लगातार पता चल रहा था कि उसके खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं. लेकिन वह चाहकर भी खाते से आहरण बन्द नहीं करवा पाए, और मूकदर्शक बनकर सबकुछ देखता रहा. बताया जा रहा है कि रविवार होने के कारण बैंक बंद था, जिस वजह से हरज्ञान को मदद नहीं मिल सकी.

ATM कार्ड को क्लोन पर ठगी की संभावना
हरज्ञान के अनुसार, उसका बैंक एकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कोलारस में है (cyber fraudster clones atm card). उसने 28 नवंबर को सुबह करीब 10.30 बजे कोलारस स्थित एटीएम बूथ से 500 रुपए निकाले थे. जिस समय उसने पैसे निकाले न तो बूथ में कोई और व्यक्ति मौजूद था, न ही किसी ने उसका कार्ड बदला. ऐसे में आशंका है कि ठगों ने एटीएम बूथ में स्कैनर लगाकर कार्ड को स्कैन कर उसका क्लोन बनाया होगा, और कुछ घंटे बाद उसके खाते से पैसे निकालना शुरू कर दिया होगा. संभावना जताई जा रही है कि ठगों ने सोच-समझकर रविवार का दिन चुना होगा ताकि खाताधारक एकाउंट होल्ड नहीं करवा सके (Fraudster withdraw 1 lakh 5 thousand rupees).

पांच ट्रांजेक्शन कर निकाले पैसे
ठगों ने पहला ट्रांजेक्शन दोपहर 2:58 बजे किया, और खाते से 100 रुपए निकाले. इसके बाद ठगों ने एक-एक कर चार ट्रांजेक्शन किए. जिनमें 10 हजार, 40 हजार, 49 हजार 500 और 5 हजार रुपए निकाले गए. इस तरह कुल 1 लाख 4 हजार 600 रुपए खाताधारक के अकाउंट से निकाल लिए गए.

Ramdhun Controversy: रामधुन से आएगी स्वच्छता ! कचरा फेंकने वालों के घर के सामने होगा भजन कीर्तन, कांग्रेस ने बताया नौटंकी

मदद के लिए भटक रहा फरियादी
फरियादी हरज्ञान के अनुसार, उसने 29 नवंबर को खाता होल्ड करवाया और बैंक प्रबंधन से मदद की गुहार लगाई. लेकिन इस पर बैंक प्रबंधन ने पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बात कही. वहीं जब पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा तो उसे कह दिया गया कि बैंक से लिखित में आदेश मिलने पर ही कार्रवाई हो सकेगी. ऐसे में पिछले चार दिन से पीड़ित यहां से वहां चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी मदद नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details