मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी ने शेयर किया वीडियो, कहा- कांग्रेस पोलिंग एजेंट से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं - Misbehaving with Congress polling agent

शिवपुरी जिले की करैरा और पोहरी विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. यहां करैरा में कांग्रेस ने फर्जी वोटिंग के आरोप लगाए हैं, जिसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है. वहीं पोहरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा को जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

fake-voting-in-karera
कांग्रेस प्रत्याशी ने शेयर किया वीडियो

By

Published : Nov 3, 2020, 5:40 PM IST

शिवपुरी। करैरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने ग्राम खोहा के मतदान केंद्र में कांग्रेस पोलिंग एजेंट से बदसलूकी का विरोध करते हुए कहा कि राजेश पाल के साथ बद्तमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि फर्जी वोट के आरोप लगाए हैं तो इसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक साथ पोलिंग बूथ के अंदर इतने लोगों का होना कैसे संभव है, उच्च अधिकारी को इस पर ध्यान देना चाहिए.

कांग्रेस प्रत्याशी ने शेयर किया वीडियो

जात के जाल में करैरा: दलबदल की आग में झुलसेगा कमल या पंजे की जद में होगी सियासत की गर्दन

शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा में जब भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा मतदान केंद्र पहुंचे तो मतदाताओं ने उनका खुलकर का विरोध किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जब भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ऐंसवाया गांव पहुंचे तो जनता ने खरीखोटी सुनाकर वापस लौटा दिया.

भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा का विरोध

MP उपचुनाव: जातीय समीकरण ने बिगाड़ा चुनावी गणित, आखिर पोहरी में किसकी जड़े 'गहरी' ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details