मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: बीएसपी प्रत्याशी के समर्थन से कांग्रेस की राह आसान - लोकेंद्र सिंह

गुना-शिवपुरी सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक कमजोर प्रत्याशी के रूप में लिया जा रहा है.

समर्थन से कांग्रेस की राह आसान

By

Published : May 2, 2019, 9:17 PM IST

शिवपुरी| गुना-शिवपुरी सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की खबर पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. कांग्रेस में शामिल होने से पहले बसपा प्रत्याशी ने कई आम सभा की और कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा.

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह आम सभाएं कर लगातार कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कस रहे थे. लेकिन अचानक उन्होंने बीएसपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर ली ये बात लोगों को हजम नहीं हो रही है. लोगों के बीच लगातार इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लोकेंद्र सिंह राजपूत कांग्रेस में शामिल होने के बाद एक कमजोर प्रत्याशी के रूप में लिया जा रहा है.

समर्थन से कांग्रेस की राह आसान

मध्य प्रदेश में बीएसपी नेता लगातार अपनी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. जिससे सूबे में सियासी खलबली मची हुई है. देखना दिलचस्प होगा बहुजन समाज पार्टी के नेता कांग्रेस को चुनाव में फायदा पहुंता पाते हैं या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details