मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BSNL अपने उपभोक्ताओं को देगा अच्छे नेटवर्क की सुविधा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कात्यायनी टेलीकॉर्पोरेशन प्रायवेट लिमिटेड के साथ मिलकर अपने उपभोक्ताओं को नई सुविधाएं देने जा रहा है, जिसकी शुरुआत शिवपुरी से कर दी गई है.

BSNL will give good network facilities its to customers
बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं देगा अच्छे नेटवर्क की सुविधा

By

Published : Nov 7, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 9:43 PM IST

शिवपुरी।भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अब अपने नेटवर्क को बढ़ाने जा रहा है. कात्यायनी टेलीकॉर्पोरेशन प्रायवेट लिमिटेड के साथ मिलकर BSNL ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कई प्लान लेकर आ रहा है, जिसमें फायबर नेटवर्क के माध्यम से कम राशि में अच्छा नेटवर्क और स्पीड देने के लिए FTTH सुविधा के साथ घर-घर पहुंचकर नेटवर्क बढ़ाने का कार्य करने जा रहा है. जिसकी शुरूआत आज शिवपुरी से भी हो गई है.

शिवपुरी अंचल के पांच स्टेशनों के अतिरिक्त पिछोर और करैरा में BSNL अपने उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा जल्द शुरू करने जा रहा है. BSNL के जिला प्रबंधक शिव कुमार ऋषिश्वर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एक समय था जब BSNL 25 हजार करोड़ रुपये का घाटा सहन कर रहा था. लेकिन अब BSNL ने अपने पिछले वर्ष तीन हजार करोड़ का अतिरिक्त राजस्व आय अर्जित किया है. जिसमें कर्मचारियों का वीआरएस लेना और BSNL की बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के रिक्त आवासों को लेकर उन्हें किराए पर देकर अतिरिक्त आय अर्जित किया गया है. उन्होंने बताया कि बदलते समय में BSNL और अधिक सेवाऐं प्रदान करने जा रहा है. इस अवसर पर एजीएम एके वर्मा और कात्यायनी टेलीकॉर्पोरेशन प्रायवेट लिमिटेड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 7, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details