मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: महिला और उसकी बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई - महिला मारपीट करेरा थाना क्षेत्र

शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोला रामपुर में एक महिला ने थाना प्रभारी पर शिकायत ना लिखने और आरोपियों से रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला और उसकी बच्ची के साथ मारपीट की गई है. जिसमें उसकी बच्ची का हाथ टूट गया है.

Brutally assaulted woman in shivpuri
महिला और उसकी बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट

By

Published : Aug 30, 2020, 7:03 AM IST

शिवपुरी। जिले के करेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोला रामपुर में एक महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि करेरा थाना प्रभारी ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की है. महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी ने आरोपियों से रिश्वत ली है, इसलिए मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं अब महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.

महिला और उसकी बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट

जिले के ग्राम टोला रामपुर की रहने वाली महिला जानकी प्रजापति का कहना है कि बेवजह सिर्फ छोटे बच्चों की बात को लेकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई. उसकी 13 साल की छोटी बच्ची के साथ भी मारपीट की है.

जिससे बच्ची का एक हाथ टूट गया है. थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पति विकलांग है यह भी आवेदन में उल्लेख किया गया है. महिला का कहना है कि मैं मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालती हूं और मेरी बच्ची की तो जिंदगी ही खराब हो गई. क्योंकि अभी बच्ची की उम्र 13 साल है और उसका हाथ टूट गया है.

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से न्याय की गुहार लगाई है. जानकी का कहना है कि करहरा में हमारी सुनवाई नहीं हुई तो यह उम्मीद लेकर पुलिस अधीक्षक के पास आए हैं कि वह न्याय दिलाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details