शिवपुरी। नए साल की सुबह पोहरी-मोहना रोड पर बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान थाने में खड़ी बस के कांच फोड़ दिए गए. हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत सहित पुलिस बल बैराड़ पहुंचा, जहां सभी को समझा-बुझाकर घर भिजवाया गया.
बस की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत, परिजनों ने थाने में किया हंगामा - SDOP Niranjan Singh Rajput
शिवपुरी जिले में बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया.
बाइक सवार युवक की मौत
पोहरी-मोहना रोड पर स्थित धाकड़ पेट्रोल पंप पर सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार युवक पेट्रोल भराने जा रहा था, तभी अचानक सामने से आ रही यात्री बस से बाइक टकरा गई, जिसमें कुणाल बेडिया की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की जानकारी लगते ही बैराड़ पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया. वहीं हादसे के बाद से ही बस चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है.