शिवपुरी। जिले के सर्व ब्राह्मण समाज ने आज ब्राह्मण महासभा के बैनर तले पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से ब्राह्मण समाज ने मांग रखी की, भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया पर चुनाव आयोग प्रतिबंध लगाए, साथ ही उन्हें चुनाव न लड़ने देने की मांग समाज ने की.
कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का वीडियो वायरल होने के बाद, ब्राह्मण समाज ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - शिवपुरी पुलिस अधीक्षक
सर्व ब्राह्मण समाज ने महिलाओं और बहनों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए फूल सिंह बरैया पर कार्रवाई की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिलाओं की तुलना कुत्तों से कर रहे हैं. साथ ही महिलाओं के लिए काफी आपत्तिजनक शब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं जिसे लेकर ब्राह्मण समाज के लोग आक्रोशित है, वहीं राजस्थान के करौली में ब्राह्मण पुजारी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वालों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी ब्राह्मण समाज ने की है.
इन सभी बातों को लेकर आज समाज के लोगों ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपते हुए ब्राह्मण समाज ने कहा कि यदि उनकी इन मांगों पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती है, तो वो आगे उग्र आंदोलन करेंगे.