शिवपुरी। जिले के बामोर कला थाना क्षेत्र से बदमाशों की दबंगई का एक मामला सामने आया है. यहां पीड़ित की बहन के आरोपियों द्वारा पीड़ित और उसके पिता को कोर्ट में बयान बदलने और राजीनामा करने का दबाव डाला गया. आरोपियों ने बयान न बदलने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल, पीड़ित पक्ष ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की है.
दहेज के लिए की हत्या
दरअसल, प्रार्थी अरविंद यादव की बहन 'राजनीति यादव' को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा काफी समय से दहेज के लिए परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा था. इस मामले में कई बार ससुराल पक्ष को लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन पति, सास और ससुर को समझ नहीं आया. मामला इतना बढ़ गया कि ससुरालियों ने षड्यंत्र रच पीड़िता की हत्या कर दी.
बदमाशों के हौसले बुलंद: बयान वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी - क्राइम न्यूज
शिवपुरी जिले आरोपियों द्वारा पीड़ित और उसके पिता को बयान बदलने और राजीनामा करने का दबाव डाला गया. साथ ही ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
ये भी पढ़ें-सलाखों में 'मुंबइया गैंगस्टर', पिस्टल लहराते वीडियो किया था पोस्ट
बयान वापस लेने का डाला दबाव
बता दें कि हत्या के आरोप में मृतका के पति शिव कुमार यादव, ससुर बलवीर यादव एवं सास शकुंतला जेल में बंद हैं. उसके बाद घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष कोर्ट में पेश हुआ था. इस दौरान आरोपियों के परिजनों ने न्यायालय में पीड़ित पक्ष पर बयान वापस लेने के लिए दबाव डाला. जब प्रार्थीगणों ने मना कर दिया तो उक्त अपराधी के रिश्तेदारों ने प्रार्थी एवं परिवार के सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी. ऐसे में पीड़ित पक्ष ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने की मांग की है.