मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऐसी झील जिसमें नहाने से मिलता है चर्म रोग से छुटकारा, हर साल पहुंचते हैं कई पर्यटक - madhya pradesh news

शिवपुरी जिले में डोंगर वर्खा झील को लेकर लोगों का मानना है कि इसमें नहाने से चर्म रोगों से छुटकारा मिल जाता है. इस प्राकृतिक झील को देखने हर साल भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं.

ऐसी झील जिसमें नहाने से मिलता है चर्म रोग से छुटकारा

By

Published : Aug 2, 2019, 11:53 AM IST

शिवपुरी। जिले से लगभग 50 किमी की दूर स्थित एक प्राकृतिक झील चर्म रोग से छुटकारा दिलाने के लिए प्रसिद्ध है. डोंगर वर्खा के नाम से प्रसिद्घ इस झील का नजारा देखने के लिए हर साल यहां पर्यटक भी पहुंचते हैं. यहां पहाड़ों से बहकर पानी कुंड में गिरता है, ये प्राकृतिक नजारा देखने यहां सैलानी खिंचे चले आते हैं.

ऐसी झील जिसमें नहाने से मिलता है चर्म रोग से छुटकारा
यहां के लोगों का मानना है कि इस प्राकृतिक झील में नहाने से त्वचा संबंधी रोगों से निजात मिल जाती है. झील के पास ही मां भगवती का एक मंदिर भी है. 20 सालों से मंदिर की सेवा कर रहे पुजारी का कहना है कि जब वर्षा का पानी अधिक होता है तो इस स्थान पर रहने वाले पशु और अन्य जानवर बहकर कुंड में आ जाते हैं. लेकिन उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.पुजारी का कहना है कि इस कुंड में स्नान करने से चर्म रोगों से निजात मिल जाता है और कुंड का पानी खेती की जमीन में डालने से फसल में भी कीड़े नहीं लगते. उनका मानना है कि इस कुंड का पानी लोगों के लिए वरदान के रूप में काम करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details