ऐसी झील जिसमें नहाने से मिलता है चर्म रोग से छुटकारा, हर साल पहुंचते हैं कई पर्यटक - madhya pradesh news
शिवपुरी जिले में डोंगर वर्खा झील को लेकर लोगों का मानना है कि इसमें नहाने से चर्म रोगों से छुटकारा मिल जाता है. इस प्राकृतिक झील को देखने हर साल भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं.
ऐसी झील जिसमें नहाने से मिलता है चर्म रोग से छुटकारा
शिवपुरी। जिले से लगभग 50 किमी की दूर स्थित एक प्राकृतिक झील चर्म रोग से छुटकारा दिलाने के लिए प्रसिद्ध है. डोंगर वर्खा के नाम से प्रसिद्घ इस झील का नजारा देखने के लिए हर साल यहां पर्यटक भी पहुंचते हैं. यहां पहाड़ों से बहकर पानी कुंड में गिरता है, ये प्राकृतिक नजारा देखने यहां सैलानी खिंचे चले आते हैं.