मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: बाइक सवार ने खड़े ट्रक पर मारी टक्कर, एक की मौत , एक घायल - बाइक सवार ने खड़े ट्रक पर मारी टक्कर

श्योपुर में कारी तलाई के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक आकाश की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.

Youth dies in road accident near Qari Talai in Sheopur
सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Dec 2, 2020, 6:36 PM IST

श्योपुर:मंगलवार को कारी तलाई के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें बाइक चालक आकाश की मौके पर ही मौत हो गई. वही पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डायल हंड्रेड पुलिस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

देहात थाना क्षेत्र का केस
मामला देहात थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को भी आकाश और उसका साथी राज श्योपुर मजदूरी के लिए आ रहे थे. तभी कारी तलाई के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में आकाश ने पीछे से बाइक से टक्कर मार दी. जिससे आकाश की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथी राज आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.

देहात थाना प्रभारी का कहना है कि बाइक से दो लोग अपने गांव गोरा से श्योपुर आ रहे थे. तभी रास्ते में ट्रक से एक्सीडेंट हो गया और एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details