श्योपुर। जिले के विजयपुर में क्वॉरेंटाइन सेंटर से 14 दिन बाद घर लौटे 23 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के पीछे का कारण अभी अज्ञात है.
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या वहीं पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैं.
पुलिस ने बताया कि पिछले 2-3 दिन से शव फांसी पर लटका हुआ था. जब आस-पास में पड़ोसियों को मकान से शव के सड़ने की बदबू आई तो पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और कमरे में जंगले से लटका शव मिला. शव दो तीन दिन पुराने होने के कारण सड़ चुका था. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.