मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गंदे पानी की सप्लाई से लोग पड़ रहे हैं बीमार, प्रशासन केवल चेतावनी का बोर्ड लगाकर निश्चिन्त

प्रशासन की उदासीनता के कारण पूरे शहर में लोग गंदे पानी के इस्तेमाल की वजह से बीमार पड़ रहे है. कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

By

Published : Nov 19, 2019, 11:02 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 1:01 PM IST

गंदे पानी की सप्लाई से लोग पड़ रहे हैं बीमार

श्योपुर। कई लोगों की शिकायत है कि उनके घरों में जहरीला पानी सप्लाई किया जा रहा है. विजयपुर की क्वारी नदी से शहरभर में पानी सप्लाई किया जाता है, उसी नदी में शहर भर के नालों की निकासी है. इधर लोगों का कहना है कि दूषित पानी की वजह से वे आए दिन बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

गंदे पानी की सप्लाई से लोग पड़ रहे हैं बीमार

क्वारी नदी में कचरा फेंकने पर 500 रुपए के जुर्माने का प्रावधान है. इसके लिए नदी के किनारे बाकायदा बोर्ड भी लगा हुआ है, जिसमें चेतावनी भरे शब्दों में लिखा है कि 'अगर नदी में वाहन धोया या फिर पूजा की सामग्री फेंकी, तो 500 रुपए का जुर्माना लगेगा'. आश्चर्य की बात ये है कि प्रशासन की नजर में नदी पूजा की सामग्री से तो दूषित हो रही है, लेकिन शहर भर के नाले जिनकी निकासी नदी में है, वह नाले को दूषित नहीं कर रहे, इसलिए शायद कई बार शहरवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.

प्रशासन की अनदेखी की वजह से लोग चर्म रोग, डायरिया और पेट संबंधी बीमारियों से परेशान हैं.

Last Updated : Nov 19, 2019, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details