श्योपुर। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. ज्यादातर जगहों पर तो हालात ऐसे हैं कि पानी में सड़क है या सड़क पर पानी है, जबकि कई जगह तो मुक्ति धाम तक जाने के लिए भी रास्ता मयस्सर नहीं है, श्मशान तक जाने वाला रास्ता बारिश के चलते नाले में तब्दील हो चुका है, जहां लोग घुटने भर कीचड़ के बीच संभलते लड़खड़ाते शव लेकर श्मशान जा रहे हैं.
जिले के रामगावड़ी गांव में सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीणों को घुटने भर कीचड़-पानी के बीच से शव यात्रा निकालनी पड़ी. कलेक्टर को कई बार ज्ञापन सौंपने के बावजूद हालात में कोई सुधार अब तक नहीं हुआ. बुधवार देर रात ग्रामीण काशीराम की मौत हो गई थी, अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाते वक्त ग्रामीणों को घुटने भर कीचड़-पानी वाले रास्ते से गुजरना पड़ा, तब जाकर दाह संस्कार किया जा सका.