श्योपुर। कराहल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को लगातार पिछले कई दिनों से वन विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी परेशान कर रहे हैं. उनसे परेशान होकर शनिवार को आदिवासी समाज के लोगों ने DFO ऑफिस का घेराव कर चीड़गोंद, जड़ी बूटी और तेंदू पत्ता आदि को विक्रय कर अपनी आजीविका चलाने की मांग की.
श्योपुर: आदिवासियों ने किया DFO का घेराव, की ये मांग - तेंदूपत्ता
श्योपुर में आदिवासी समाज के लोगों ने शनिवार को DFO ऑफिस का घेराव कर चीड़गोंद, जड़ी बूटी और तेंदू पत्ता आदि को विक्रय कर अपनी आजीविका चलाने की मांग की.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को बड़ा झटका, अग्रिम जमानत की याचिका खारिज
कराहल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी पिछले करीब 20 सालों से जंगल से तेंदूपत्ता, चीड़गोंद और जड़ी बूटी आदि जंगल से लाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं, लेकिन पिछले एक-दो महीने से उन्हें लगतार वन कर्मचारी लगातार परेशान कर रहे हैं. उन्हें जंगलों से कुछ भी लाने नहीं दे रहे हैं. यहां तक की उनके साथ मारपीट भी कर रहे हैं. इस कारण आदिवासियों को घर चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.