श्योपुर। जिले में ईट भट्टे पर मजदूरी कर अपना परिवार चलाने वाली महिला को एक ट्रैक्टर ने रौद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना कोतवाली क्षेत्र की है. अस्पताल चौकी प्रभारी डीपी भगत ने बताया कि पाली रोड रायपुरा स्थित राजा ईंट भट्टे पर एक महिला मजदूरी कर रही थी, तभी ईट से भरे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
ईट भट्टे पर काम करने वाली महिला को ट्रैक्टर ने कुचला, जांच में जुटी पुलिस - Tractor crushes woman working on brick kiln
सोमवार को ईट भट्टे पर मजदूरी कर रही महिला बनाशी बाई बंजारा को टैक्टर ने रौद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
महिला को ट्रैक्टर ने कुचला
चौकी प्रभारी ने बताया कि ईंट भट्टों पर कार्य करने वाले मजदूरों के पास सुरक्षा के उपकरण नहीं है. इस वजह से कार्य करने वाले मजदूरों के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घट जाती है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.