श्योपुर। घर से लापता हुए प्रेमी जोडे़ की लाशें जंगल में एक पेड़ पर लटकी मिली है. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ के साथ अगरा थाना पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर एसएफएल टीम द्वारा जांच करवा रही है. जिस तरह से इन प्रेमी-प्रेमिका की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है उसे देखते हुए लोग इनकी हत्या कर शवों को पेड़ से लटका देने की आशंका भी जता रही है.
पेड़ पर लटकी मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जताई जा रही हत्या की आशंका - अगरा थाना पुलिस
श्योपुर के अर्रोद गांव के जंगल में प्रेमी जोडे़ की लाशें मिली है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर एसएफएल टीम द्वारा जांच करवा रही है.
बताया जा रहा है कि अर्रोद गांव निवासी महिला राधा कुशवाह और उसके पड़ोसी युवक भोलू उर्फ राजकुमार प्रजापति का बीते कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते वह बंधनों को तोड़कर आजादी की जिंदगी जीने के लिए घर से भाग गए. महिला के ससुराल वालों ने महिला की तलाश की लेकिन पता नहीं लग सका तो गुरुवार को सुबह अगरा पुलिस थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.
इसी दौरान गुरुवार की शाम करीब 4 बजे मवेशी चरवाहों को महिला और उसके प्रेमी युवक की लाश पेड़ से लटकी दिखी तो उन्होंने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है. जिसे लेकर मामले की जांच एसएफएल टीम से करवाई जा रही है.