श्योपुर।कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है, ऐसे में उन लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है जो लोग सुबह कमाते हैं और रात में अपना पेट भरते हैं. इन लोगों के दुख दर्द को देखते हुए विजयपुर के मां सरस्वती आश्रय के समाजसेवियों ने खाना बनाकर बांटा. वहीं पुलिस प्रशासन पिछले 6 दिनों से जरूरतमंद एवं गरीबों के घर घर जाकर खाने के पैकेट बांट रही है और घरों में रहने की अपील कर रही है.
गरीबों के मसीहा बने समाजसेवी और पुलिस प्रशासन, घर घर जाकर बांटा खाना
श्योपुर के विजयपुर में पुलिस प्रशासन और समाजसेवी खाना बनाकर गरीब लोगों के घर जाकर बांट रहे हैं साथ ही उनसे घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
गरीबों का मसीहा बने समाजसेवी और पुलिस प्रशासन
विजयपुर में लॉकडाउन के चलते कई समाजसेवी आगे आ रहे हैं, समाजसेवी एवं पुलिस प्रशासन गरीब लोगों के घर घर जाकर खाना दे रही है. साथ ही बाहर से आने जाने वाले लोगों पर पैनी नजर बनाई हुई है, जिससे कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके.