श्योपुर।नामीबिया से आए चीतों का दीदार करने वाले सैलानियों के लिए मायूसी की खबर है. जो सैलानी 1 अक्टूबर से कूनो नेशनल पार्क जिसमें खास तौर पर नामीबियाई चीतों का दीदार करने का मन बना रहे थे, उन्होंने अब थोड़ा और इंतजार करना होगा. कूनो नेशनल पार्क के गेट अब 1 अक्टूबर की जगह 16 अक्टूबर से खुलेंगे. चीतों को अब 16 अक्टूबर को बड़े बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा. sheopur kuno national park, kuno national park gate open on october 16, namibian cheetahs live in special fence
जल्द खत्म होगा पर्यटकों का इंतजार अभी विशेष बाड़े से बाहर नहीं आएंगे चीते: दरअसल वाइल्डलाइफ गाइडलाइन के अनुसार चीतों को तब तक उनके लिए बनाए गए विशेष बाड़ों से बाहर नहीं लाया जाएगा. जब तक उनके लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स हरी झंडी नहीं दे देती. तब तक पर्यटक चीतों को नहीं देख सकेंगे. राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभयारण्य के अधिकारी बारिश की वजह से कूनो के रास्ते खराब होने और जगह-जगह जलभराव होने की बात कहकर कूनो को आगामी 16 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोलने की बात कह रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने राज्य स्तर के वन विभाग अधिकारियों से सहमति भी ली है. 16 अक्टूबर को ही चीतों को बड़े-बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा. इस वजह से ऐसा भी हो सकता है कि बारिश का बहाना बनाकर कूनो के अधिकारी 16 अक्टूबर तक पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाना चाह रहे हो.
सैलानियों के लिए खुशखबरी, 1 अक्टूबर से खुलेंगे कान्हा नेशनल पार्क के तीनों गेट, ऑनलाइन बुकिंग शुरू
चीतों को देखने वाले सैलानियों को करना होगा अभी इंतजार:वन्यजीवों के प्रजनन काल का समय 30 सितंबर को पूरा हो चुका है. दुनिया भर के लगभग सभी नेशनल पार्क आज से पर्यटकों के लिए खोले जा चुके हैं लेकिन, कूनो की सैर करने का मन बना कर बैठे पर्यटकों को अभी और इंतजार करना होगा. राष्ट्रीय कूनो पालपुर अभ्यारण के डीएफओ प्रकाश वर्मा का कहना है कि, बारिश होने की वजह से कूनो के रास्ते खराब हो गए हैं, जिनकी मरम्मत का कार्य किया जाएगा. कूनो में अभी फोरव्हीलर गाड़ियों की कमी है. पर्यटक अपने साथ जो गाड़ियां लेकर अंदर जाएंगे, वह इस रास्ते पर नहीं चल पाएगी. जगह-जगह जलभराव भी हो रहा है, इससे पर्यटकों को दिक्कत हो सकती है. इसे देखते हुए आगामी 16 अक्टूबर से कूनों को पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय लिया है. भोपाल स्तर के अधिकारियों से भी बात हो गई है.
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध: हालांकि पर्यटकों की सुविधा के लिए टाइगर रिजर्व में जाने वालों के लिए ऑनलाइन बुकिंग एक महीने पहले ही खोल दी गई थी. कोई भी पर्यटक अगर मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क में जाना चाहते हैं तो फिर forest.mponline.gov.in में जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसी लिंक पर जाकर नेशनल पार्क के अंदर घूमने के लिए जिप्सी की बुकिंग भी कर सकेंगे. इसके अलावा सभी नेशनल पार्क में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस निजी रिजॉर्ट और होटल पर्यटकों की आवभगत के लिए तैयार हैं.
Bandhavgarh National Park: तीन महीने बाद आज खुले टाइगर रिजर्व के गेट, सैलानी उठाएंगे पार्क का लुत्फ
एमपी में खुले बाकि नेशनल पार्क:बता दें मानसून सीजन में तीन महीनों के लिए सभी टाइगर रिजर्व, नेशनल पार्क और अभयारण्यों में प्रवेश बंद कर दिए जाते हैं. तीन महीने बाद शनिवार से मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क के गेट पर्यटकों के लिए खुल गए हैं, लेकिन कूनो नेशनल पार्क के गेट 16 अक्टूबर से खुलेंगे, ऐसे में चीतों की पहली झलक देखने के लिए पर्यटकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. पर्यटन की दृष्टि से देखा जाए तो सबसे ज्यादा पर्यटक यहां बाघ देखने आते हैं. मध्य प्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व हैं- सतपुड़ा, पन्ना, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़ और संजय-दुबरी. इसके अलावा 5 नेशनल पार्क और 10 सेंक्चुरियां हैं. (sheopur kuno national park) (kuno national park gate open on october 16) (namibian cheetahs live in special fence) ( namibian cheetahs live in special bada) (sheopur namibia cheetah)