श्योपुर। घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के ऊपचा गांव के पास बरसाती नाले की है, दरअसल शनिवार की शाम करीब 5 बजे मुरैना जिले के सबलगढ़ से 50-55 यात्रियों को लेकर विजयपुर के लिए आ रही श्री कंपनी की निजी यात्री बस क्रमांक एमपी 06 पी 765 के ड्राइवर ने ऊपचा गांव के पास बरसाती नाले पर बनी पुलिया पर तीन फीट के करीब पानी होते हुए भी बस को पुलिया पार कराने का प्रयास किया. खास बात यह रही कि पानी में डूबी हुई पुलिया को पार कराते समय ड्राइवर को न सिर्फ बस के भीतर मौजूद यात्रियों ने रोका बल्कि, बस के बाहर सड़क किनारे खड़े लोगों ने भी रोकने का प्रयास किया. लेकिन बस ड्राइवर ने किसी की भी बात नहीं सुनी और लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए पुलिया पार करने की कोशिश करने लगा.य इसी दौरान बस के पहिए पुलिया से नीचे उतर गए और बस पानी के तेज बहाव में पलट गई.(Sheopur Bus Accident)
हादसे में 9 लोग घायल:घटना के समय बस के भीतर अपरा तफरी का माहौल मच गया, बच्चे महिलाएं और यात्री चीख-पुकार करने लगे. कुछ यात्रियों ने हिम्मत दिखाकर बस के शीशे तोड़े, तब जाकर बस के भीतर से यात्री बाहर निकले. इस घटना में करीब 9 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.