श्योपुर। कल तक जिस सीप नदी के पानी को शहरवासी अमृत तुल्य मानते थे, आज वही नदी अनदेखी का शिकार होने की वजह से गन्दे नाले में तब्दील हो गई है. प्रशासन इसे साफ करने की बात तो कह रहा है पर इसमें कितना वक्त लगेगा ये किसी को पता नहीं है.
श्योपुरः गंदे नाले में तब्दील हुई सीप नदी, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
शहर का गंदा पानी सीधे सीप नदी में छोड़ दिया जाता है, जिसकी वजह से नदी नाले में तब्दील हो गई है. लेकिन, प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है.
आलम तो यह है कि नदी में पानी कम और गंदगी ज्यादा दिखाई देने लगी है. गंदगी की वजह से नदी से गंदी बदबू आती है. सीप नदी की इस हालत की जिम्मेदार शहर की गंदगी है, जिसे नालियों के जरिए नदी में छोड़ दिया जाता है. इसका खामियाजा शहरवासियों को गर्मी के मौसम में पेयजल संकट के रूप में उठाना पड़ सकता है. लेकिन, जिम्मेदार इसे नजरअंदाज कर रहे हैं.
नगर पालिका CMO ने बताया कि शहर के गंदे नालों के पानी को फिल्टर कर नदी में साफ-सुथरा पानी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं. 10 से 12 करोड़ रुपये की लागत का प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका है, मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा.