मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा - श्योपुर

रदेशभर में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने है. जिसके लिए जिल प्रशासन ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. जिले में 12 मई को मतदान प्रक्रिया होगी. जिसके लिए जिले भर में 626 मतदान केंद्र बनाए है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिले के अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन के कार्य मे जुट गए है.

preparationSheopur

By

Published : Mar 25, 2019, 11:47 PM IST

श्योपुर। प्रदेशभर में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने है. जिसके लिए जिल प्रशासन ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी है. जिले में 12 मई को मतदान प्रक्रिया होगी. जिसके लिए जिले भर में 626 मतदान केंद्र बनाए है. शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिले के अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन के कार्य मे जुट गए है.

सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है. निर्वाचन सम्बंधित कार्यों का अवलोकन कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी बसंत कुर्रे कर रहे है. जिसके लिए वह जिले के सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.

Sheopur

कलेक्टर ने जिले अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है कि निर्वाचन कार्यों को सख्ती से किया जाए. जो भी दिक्कते आ रही है उनका समाधान भी शीघ्र करें. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि निर्वाचन संबंधी कार्यों को तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है. सभी कार्य जल्द पूर्ण हो जाएंगे और सुरक्षा से लेकर मतदान से जुड़े कार्यों को सख्ती से किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details