मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर से महिला को किया शिफ्ट, परिजनों ने अधिकारियों से की शिकायत

श्योपुर के जिला अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में रह रही एक महिला को पुलिस ने बिना किसी को बताया कहीं और शिफ्ट कर दिया है. जिसे लेकर महिला के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

Police shifts woman from one stop center
वन स्टॉप सेंटर से पुलिस ने महिला को किया शिफ्ट

By

Published : Dec 11, 2019, 11:33 PM IST

श्योपुर। जिला अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में रह रही एक महिला को पुलिस ने अचानक कहीं ओर शिफ्ट कर दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी लगते ही महिला के परिजन कांग्रेस नेता के साथ एसपी नागेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

वन स्टॉप सेंटर से पुलिस ने महिला को किया शिफ्ट

बता दें कि 5 महीने पहले महिला के पति ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला के पति के मुताबिक उसकी पत्नी का अपहरण उम्मेदपुरा बांरा के रहने वाले राकेश मीणा ने किया था. जांच में पता महिला राकेश मीणा के साथ मिली थी. जब महिला को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, तो महिला ने आरोपी के साथ अपनी मर्जी से रहने की बात थी. जिसके बाद न्यायालय ने महिला स्वतंत्र किया गया था. तब से महिला पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में रह रही थी.

लेकिन सोमवार रात करीब ढाई बजे पुलिस द्वारा महिला को वन स्टॉप सेंटर से चोरी-छुपे किसी सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है. वन स्टॉप सेन्टर प्रभारी लक्ष्मी राबत का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी जानकारी के महिला को वहां से ले गए है. उनका कहना है कि मैंने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details