श्योपुर। बरगवां थाना पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 2 लाख 60 हजार रुपये की देशी और विदेशी शराब के साथ शराब बनाने की सामग्री और एक मशीन भी बरामद की है.
श्योपुर: अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा, 2 आरोपियों सहित लाखों का सामान बरामद - श्योपुर
बरगवां थाना पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गए आरोपी गढ़ला गांव के रहने वाले हैं जो अपने घर के पास बाड़े में अवैध शराब बनाने का काम कर रहे थे जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा बरगवां थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने गढ़ला गांव के जवान सिंह और विजयसिंह भील के घर पर छापा मार कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया.
मौके से अवैध शराब से भरी हुई कई कैन व क्वार्टर बरामद किए हैं. बरगवां थाना प्रभारी रत्ना राजावत का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी जिसके बाद जब दबिश दी गई जिसके बाद मौके से आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.