श्योपुर। विजयपुर में लॉकडाउन के चलते प्रशासन और पुलिस सतर्क है. एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बिना मास्क या मुंह पर कुछ भी ना लगाने पर 100 रुपए का जुर्माना के आदेश दे दिए हैं.
बिना मास्क लगाए घर से निकले तो लगेगा 100 रुपए का जुर्माना, एसडीएम ने दिया आदेश - एसडीएम
श्योपुर के विजयपुर में एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने मास्क ना लगाने वाले लोगों पर 100 रुपए का जुर्माना लगाने के आदेश दिया हैं.
एसडीएम त्रिलोचन गौड़, एसडीओपी वीरेंद्र सिंह कुशवाह बस स्टैंड चेकिंग पॉइंट पर मौके का मुआयना कर रहे थे, तभी बहुत से लोग बिना मास्क बांधे निकल रहे थे. इस बात को लेकर एसडीएम ने बिना मुंह बांधे निकलने पर 100 जुर्माना के आदेश दे दिए हैं.
साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की सख्त हिदायत दी. प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं चेकिंग पॉइंटों पर बैठकर मौके का जायजा ले रहे हैं. प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस द्वारा विजयपुर के नगर में बार-बार फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है और लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि वो अपने घर पर ही रहे.